जिदंगी में अगर सफल होना है तो जिद करना सीखना होगा। हर पल, हर वक्त की कीमत समझनी होगी। छात्र-जीवन अपार कठिनाइयों का दौर होता है और अधिकांश सफल व्यक्ति इस दौर से गुजरा है। रात को सोते वक्त एक बार जरूर ये सोचना चाहिये कि आज दिन में मैंने किया क्या ?, उससे कुछ अच्छा हासिल होगा कि नहीं। इंसान को अपने आप से बेहतर करने की कोशिश करनी चाहिये, इससे होगा ये कि हमें असफल होने पर अफसोस नहीं होगा। आप सोचिये आज जब भी आप सफल नहीं होते तो ये ही लगता है कि ये कमी रह गयी। सफल होने के मायने सिर्फ ये ही नहीं कि किसी परीक्षा में पास हो जाना। यदि आप जिन्दगी में मेहनत करते हैं तो आपको इसका परिणाम जरूर सफलता के रूप में दिखेगा। किसी लक्ष्य को पाने के लिये जरूरी यह है कि उसमें कोई विकल्प नहीं होना चाहिए। संकल्प में विकल्प न आना ही संकल्प की सिद्धि है। जिस भी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं उसे पूरी लग्न से करना होगा, ये नहीं कि सारी परीक्षायें देते रहे और किसी एक में भी सफल न हो। कोई भी सपना साकार होने के लिए बड़ा नहीं है। उसके लिए जरूरी है दृढ इच्छा शक्ति का होना। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए आत्मविश्वास की आवश्यकता है, जो इंसान के खुश रहने से आता है। हमेशा खुश रहिए, आपकी खुशियाँ किसी और से निर्धारित नहीं होती। इंसान को कभी दुःखी नहीं होना चाहिए कुछ गलत होने पर सुख के अहसास में कमी होती है, ये दुःख नहीं होता। खुश रहिए, ख्याल रखिए और मैं कामना करता हूँ कि ईश्वर आप सबको इतना सुख समृद्धि दे और ये संसार और खूबसूरत हो।